Mahilaon Ko Har Mahine Milenge ₹2500 : बीजेपी सरकार के बड़े चुनावी वादे 

 Mahilaon Ko Har Mahine Milenge ₹2500 : बीजेपी सरकार के बड़े चुनावी वादे 

Mahilaon Ko Har Mahine Milenge ₹2500

Mahilaon Ko Har Mahine Milenge ₹2500 : महिलाओं के लिए भाजपा सरकार एक अच्छा तोहफा लेकर आ रही है दिल्ली में बीजेपी सरकार बड़े चुनावी वादी कर रही है उसमें उन्होंने महिलाओं को हर महीने ₹2500 और एलपीजी गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी देने का दावा किया है बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र  जारी करते हुए कहा कि हमें संकल्प सिद्धि की तरफ जाना है

जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने पॉलीटिकल कल्चर को बदल दिया है आज से पहले  मैनिफेस्टो आते थे लेकिन पॉलीटिकल पार्टी भूल जाती थी लेकिन अब मैनिफेस्टो संकल्प पत्र में तब्दील कर दिया गया है पार्टी ने 2014 में 500 वादे  किए थे जिनमें से 499   वादे बीजेपी ने पूरे कर लिए हैं

Mahilaon Ko Har Mahine Milenge ₹2500 : वही जेपी नड्डा  ने कहा कि हमारे   वादे लगभग पूरे हो चुके हैं और हमारा वादा निभाने का रिकॉर्ड भी अवल रहा है हमारे  वादे 99.9 सही है अब हम दिल्ली को फिर से विकसित करने की सोच रहे हैं दिल्ली की सारी योजनाएं जो भी चल रही है वर्तमान में वह सारी जारी रहेगी हम झुग्गी  वालों को मुख्य धारा में भी लेकर आएंगे आज भी दिल्ली के अंदर 25 करोड लोग गरीबी रेखा के बाहर है उनको भी हम रोजगार की व्यवस्था करेंगे और उनको भी गरीबी रेखा से जल्दी मुक्त करेंगे जो दिल्ली में जनकल्याण योजनाएं चल रही है वह बीजेपी सरकार आने के बाद ही जारी हुआ है

Mahilaon Ko Har Mahine Milenge ₹2500 : बीजेपी सरकार के सारे वादे अभी तक तो पूरे हुए हैं हमने हरियाणा में भी महिलाओं को ₹2100 देना वादे किया है वहीं अगर बीजेपी के संकलन पत्र में कुछ बातों का आकलन करें तो उन्होंने कहा की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने  कदम उठाने के लिए सोचा है गर्भवती महिलाओं को 21000 दिए जाएंगे होली दीपावली पर एक गैस  सिलेंडर मुक्त भी दिया जाने के बात  कही है एलपीजी सिलेंडर में सिर्फ सब्सिडी ₹500 दी जाएगी और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महीने में ₹2500 भी  दिए जाने के वादे हुए हैं आयुष्मान भारत योजना को भी दिल्ली में लागू करेंगे वहीं वरिष्ठ नागरिकों को भी ₹3000 पेंशन दी जाएगी 

वहीं अगर आम आदमी पार्टी के गारंटी और वादों की बात करें तो उन्होंने भी बहुत सारे वादे और गारंटरयां ली हुई है उनमें फ्री शिक्षा ₹20000 प्रति लीटर पानी फ्री देना 200 यूनिट फ्री बिजली जारी   करने के साथ ही पानी के गलत बिल को लेकर वन टाइम सेटलमेंट प्लान लाने का वादा किया था वहीं महिलाओं को सम्मान योजना के तहत हर महीने कि रुपए देने का वादा भी किया हुआ था

Mahilaon Ko Har Mahine Milenge ₹2500 : कांग्रेस पार्टी के वादे और गारंटी की बात करें तो कांग्रेस पार्टी ने भी बहुत सारे वादे और गारंटी की थी  कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए पांच गारंटी तिथि उनमें से एक गारंटी थी महंगाई मुक्ति योजना के तहत फ्री राशन किट और ₹500 में गैस सिलेंडर देने की बात हुई थी और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा हुआ था और हर महीने महिलाओं को ₹2500 देने के वादे हुए थे जीवन रक्षा योजना के  तहत 25 लाख रुपए तक का मुक्ति इलाज करने के वादा ,उड़ान योजना के तहत महिलाओं को 8500 मासिक देने का भी वादा हुआ था  |

Mahilaon Ko Har Mahine Milenge ₹2500 : दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

दिल्ली में चुनाव होने के लिए नामांकन भरे गए थे जिसमें नामांकन का आज आखिरी दिन था बीजेपी ने दिल्ली की 70 में से 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं इसी बीच भाजपा, कांग्रेस और  आम आदमी पार्टी के नए-नए वादे निकाल के सामने आ रहे हैं जिनमें सरकार नई-नई गारंटी कर रही है |

JOIN TELEGRAM LINKSCLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top