Kabootar Wale Baba : महाकुंभ मेले में आए कबूतर वाले बाबा 

Kabootar Wale Baba : महाकुंभ मेले में आए कबूतर वाले बाबा 

Kabootar Wale Baba

Kabootar Wale Baba : एक देश के सबसे बड़े महाकुंभ मेले में एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ मेला अपने आध्यात्मिक भव्यता के लिए प्रसिद्ध है इस मेले में देशभर से संत और श्रद्धालु इस मेले में 6 वर्ष बाद पवित्र स्नान करने के लिए यहां आते हैं देश से ही नहीं विदेशों से भी इस मेले में श्रद्धालु आते हैं तो इस बार प्रयागराज उत्तर प्रदेश में फिर से  महाकुंभ मेले का आयोजन हुआ है यह अब से 12 साल बाद फिर से इस साल 2025 में आयोजन हुआ है

इस मेले में साधु संत पवित्र स्नान के लिए यहां पर आते हैं वही इस मेले में एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है एक बाबा जो सन्यासी है और भक्ति में लीन रहते हैं जिनको कबूतर वाले बाबा भी खा जाता है क्योंकि 9 साल से बाबा के सिर के ऊपर बैठा रहता है  सोते जागते हर वक्त यह कबूतर साथ रहता है तो इस वजह से उनको कबूतर वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है इससे  महाकुंभ मेले में इन बाबा का आना भी हुआ तो इससे महिला और पुरुष सभी बच्चे भीड  इसे आकर्षित भी हुई है

Kabootar Wale Baba : इनका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें इनको कबूतर वाले बाबा के नाम से पुकारा जा रहा है यह कबूतर उनके सिर पर ही बैठा रहता है मशहूर जूना अखाड़े  के महंत राजपुरी जी महाराज लगभग एक दशक से इस अनोखे रास्ते पर चल रहे हैं अपने साथी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कबूतर का नाम हरि पुरी है और उन्होंने मुस्कुराते हुए यह भी कहा कि इस कबूतर के साथ मैं  8 से 9 साल बिताए हैं जो सभी जीवित जीव प्राणियों के प्रति करुणा के दर्शन करवाता है

उन्होंने यह भी कहा कि जीवित प्राणियों की सेवा करना  सबसे बड़ा धर्म माना जाता है और जिस व्यक्ति के मन में दया की भावना जीवित प्राणियों के प्रति देखभाल की भावना होती है और सभी जीव प्राणी के प्रति दया और देखभाल रखना हमारी जिम्मेदारी है  क्योंकि यहां पर 12 साल बाद  महाकुंभ मेले का आयोजन हुआ है और श्रद्धालुओं के भी बहुत ज्यादा उत्साह होता है और यह मेल संतु को आकर्षित भी करता है जो इस आयोजन में आदित्य दृष्टिकोण लाते हैं वहीं यह कबूतर भी महाकुंभ मेले में भी बाबा के सर पर साथ में ही रहता है कबूतर शोर के बीच भी बाबा के सिर पर ही बैठा रहता है

Kabootar Wale Baba : इस मेले की बात करें तो यह मिला आपका 45 दिन तक रहेगा जिसमें अभी भी साधु संतों का आना-जाना जारी है और विदेशों से भी लोग आकर्षित होकर यहां पर आ रहे हैं लगभग माना जा रहा है कि 14 जनवरी 2025 के दिन मकर संक्रांति के दिन  ढाई लाख  लोगों ने एक साथ  मेले में स्नान किया था तो यह भारतीय संस्कृति का एक अनोखा नजारा  आप देख सकते हैं भारतीय श्रद्धाआज भी विदेश में भी चर्चित है आज भी विदेश में भारतीय जनता और आस्था को लोग देखने के लिए भारत में आते हैं तो यह भारत के लिए गर्व की बात है  आस्था का प्रचलन विदेश में भी है | 

Kabootar Wale Baba : 9 साल से बाबा के सिर पर बैठा है कबूतर

 Kabootar Wale Baba : महाकुंभ मेले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला महाकुंभ मेले में वैसे तो साधु संतों और श्रद्धालुओं का एक पवित्र स्थान माना जाता है यहां पर ,बहुत बड़े-बड़े साधु संत पवित्र स्नान के लिए आते हैं वही कल एक अनोखा नजारा देखने को मिला एक संत जिनके सर पर कबूतर बैठा था और ऐसा माना जा रहा है कि कबूतर उनके 9 साल से साथ और कबूतर को सर पर देखकर लोग उसे कबूतर वाले बाबा कहने लगे इसके बाद बाबा से बात की तो संत महाराज राजपुरी जी ने कहा कि वह उनके साथी है और वह 9 साल से उनके साथ है और कबूतर का नाम हरिपुरा है | 

Join Telegram link CLICK HERE

2 thoughts on “Kabootar Wale Baba : महाकुंभ मेले में आए कबूतर वाले बाबा ”

  1. Pingback: Champions Trophy 2025 India Squad: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम घोषित, रोहित करेंगे कप्तानी,बड़े खिलाड़ी बाहर - KHBARNAMA

  2. Pingback: IIT Wale Baba : आईआईटी बाबा की कमाई देखकर उड़ जाएंगे होश 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top