IIT Wale Baba : आईआईटी बाबा की कमाई देखकर उड़ जाएंगे होश
IIT Wale Baba
IIT Wale Baba : वर्तमान में देश में सबसे बड़ा मेला महाकुंभ मेला चल रहा है इसमें आए दिन नए-नए बाबा और संतो के वीडियो वायरल हो रहे हैं कभी कबूतर वाले बाबा के वीडियो वायरल होती है , कभी आईआईटी वाले बाबा सामने निकल कर आते मेले में बड़े दिलचस्प बातें निकाल कर आ रही है और लाखों लोगों का ध्यान खींच रही है उसी में एक औरबड़ी बात निकाल कर आ रही है

महाकुंभ मेला 2025 में एक आईआईटी वाले बाबा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिनका असली नाम अभय सिंह है जो पहले कभी आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई कर चुके हैं और वायरल वीडियो में बाबा यानी कि अभय सिंह खुद बताते हैं कि वह एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र थे उन्होंने शांति की तलाश में सब कुछ त्याग दिया और उनके चर्चा पूरे देश भर में चल रही है
आखिर यह आईआईटी के छात्र होकर संन्यास की तरफ क्यों गए बाबा क्यों बने तो उनके जीवनी पर थोड़ा सा विस्तार से देख लेते हैं इन्होंने हरियाणा से आईआईटी बॉम्बे तक का सफर कैसे तय किया इसमें आपको बताएंगे अभय सिंह का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा तो हरियाणा से पुरी की लेकिन 12वीं के बाद उन्होंने आईआईटी जईई परीक्षा के बारे में पता चला तो उन्होंने दिल्ली कोचिंग ज्वाइन कर ली और उनकी मेहनत भी रंग लेकर आई और 2008 में उन्होंने आईआईटी जईई में ऑल इंडिया रैंक में 730 वी रैंक हासिल की
इसके बाद उनका दाखिला आईआईटी बॉम्बे के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग बीच में हुआ था बाद में उन्होंने इंजीनियरिंग की और उसके साथ-साथ उनकी दिलचस्पी फोटोग्राफी यानी की मॉडलिंग में भी थी तो उन्होंने कुछ दिन तक मॉडलिंग और फोटोग्राफी में भी काम किया उसके बाद उन्होंने कनाडा में 3 साल तक नौकरी भी की जहां उनकी सालाना पैकेज 36 लाख रुपए तक थी तो ऐसा क्या था जो उनको इतनी बड़ी उच्च शिक्षा के बाद भी बाबा बनने को मजबूर किया या आध्यात्मिक की ओर कदम उठाया
बाबा के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक यात्रा तब शुरू हुई जब उन्होंने जीवन के गहन सवालों के उत्तर ढूंढने शुरू किया उन्होंने दर्शनशास्त्र सुकरात प्लेटो और अन्य विषयों पर गहन अध्ययन किया उसके बाद उन्होंने महसूस किया कि जीवन की सच्ची खुशी और शांति केवल आध्यात्मिक में ही है वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि आईआईटी वाले बाबा का बिजनेस विदेश में भी चलता है और वह काफी पैसे वाले भी हैं |
IIT Wale Baba : आईआईटी वाले बाबा ने खाई थी हड्डियां और पी थी शराब क्या है सच्चाई
महाकुंभ मेला 2025 में रोज नए-नए बाबाओ के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक आईआईटी वाले बाबा जिनका नाम अभय सिंह है वह काफी चर्चा में आ रहे हैं और माना जा रहा है कि उन्होंने शमशान में हड्डियां खाई थी और शराब भी पीते थे पहले उन्होंने आईआईटी की थी मुंबई से बाद उन्होंने आईआईटी भी छोड़ दी और बाबा बन गए
आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ का आश्रम छोड़ दिया है अघोरी साधना और शमशान में बीते वक्त की उनकी कहानी रहस्यमय और अद्भुत है लेकिन अभी यह सच्चाई निकाल के नहीं आ रही है कि क्या उन्होंने हड्डियां खाई थी यह अभी कुछ पता नहीं है उन्होंने गुरुवार रात वहां स्थित जूना अखाड़े के 16 मंडी आश्रम को छोड़ दिया है
आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने के बाद कनाडा में नौकरी भी की थी मगर उनका इरादा कुछ और ही था उन्होंने घर परिवार सब छोड़ और आध्यात्मिक की राह पर चल दिए पता चला कि इस बीच वह अघोरी से मिले और शमशान में भी उन्होंने साधना की थी |
JOIN TELEGRAM LINKS | CLICK HERE |
- Rajasthan Vidyut Vibhag New Vacancy : राजस्थान विद्युत विभाग में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ से योगी आदित्यनाथ की महासौगात
- Mahakumbh Mela 2025 : कौन है वायरल गर्ल मोनालिसा इसके लिए लोगों ने कहा कि इसका भी रानू मंडल जैसा हाल होगा
- Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ में मेले में आने वाले हैं पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू
- Bigg Boss 18 Grand Finale : कौन है फाइनल में विजेता अभी जानिए